महाराष्ट्र की सियासत हर दिन रूख बदल रही है. राजनीति का ये खेल किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कौन किसके साथ है? शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस के साथ डेप्टी सीएम अजित पवार ने शपथ ली थी और आज डिप्टी सीएम अजित पवार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है आइए आपको बताते है क्या है पूरी सियासत

इस्तीफे से पहले अजित पवार ने एनसीपी के नेताओं के साथ सीक्रेट मीटिंग की थी. इस सीक्रेट मीटिंग में छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेताओं ने अजित पवार से इस्तीफा देने की मांग की थी.जिसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने आज अपने पद से इस्तीफा दिया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद अजित पवार ने ये बड़ा फैसला लिया.

इस्तीफे के बाद अजित पवार ने कहा कि अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उनके बारे में भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी इस्तीफा दे सकते हैं. बीजेपी के नेताओं ने पुष्टि अजित के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है. वहीं इस्तीफ के सवाल पर अजित पवार ने कहा था,’मैं इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहता हूं, मेरा पीछा मत कीजिए.’