रेप के आरोप में फंसे बाबा नित्यानंद उर्फ़ जनार्दन शर्मा को पुलिस भारत में ढूंढ़ रही थी और वो सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर देश छोड़ भाग गया है. अब ख़बर ये आई है कि नित्यानंद ने अपना एक अलग देश बना लिया है. जिसका नाम उसने कैलाशा रखा है.आइए आपको बताते है ये है पूरी ख़बर

आपको बता दें कि आरोपी नित्यानंद ने अपना एक अलग हिंदू राष्ट्र बना लिया है . जिसका राष्ट्रीय जानवर नंदी है . हिंदू मानते हैं कि शिव के बैल का नाम भी नंदी था. नित्यानंद के देश ‘कैलाशा’ का अपना पासपोर्ट है. यहां तक की अपना झंडा भी है, जिसपर नित्यानंद की तस्वीर के साथ नंदी बैल दिखाई देता है. झंडे पर नित्यानंद को भगवान शंकर के स्वरूप में ही दिखाया जा रहा है. और वहीं नंदी उसकी उपासना कर रहे है.

जानकारी के मुताबिक नित्यानंद ने लैटिन अमेरिका में इक्वाडोर के पास एक द्वीप खरीदा है. और ऐलान किया है कि ये उसका देश है ‘कैलाशा’ साथ ही कहा कि इसकी अपनी वेबसाइट भी है- kailaasa.org. नित्यानंद के नाम का पेज भी है- नित्यानंदपीडिया. ‘कैलाशा’ की वेबसाइट के मुताबिक, ये धरती का सबसे महान हिंदू राष्ट्र है.