जब से करतारपुर कॉरिडोर शुरू हुआ है तभी से तमाम सुरक्षा विशेषज्ञों ने कहा था कि इसके लिए अचानक पाकिस्तान का राजी होना बताता है कि दाल में कुछ काला है. विशेषज्ञों ने हमेशा से आगाह किया कि पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी ISI कॉरिडोर का इस्तेमाल अपने आतंकी मंसूबो खासकर खालिस्तानी आतंकवाद के लिए कर सकती हैं.

अब पाकिस्तान के ही एक बड़े मंत्री ने कबूल किया है कि कॉरिडोर पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा के दिमाग का खेल था और इससे भारत को बहुत नुकसान पहुंचेगा. मंत्री का यह बयान पाकिस्तान सरकार के उस पिछले दावे के उलट है कि करतारपुर कॉरिडोर का आइडिया प्रधानमंत्री इमरान खान का था. अपने बड़बोलेपन के लिए पहचाने जाने वाले शेख रशीद ने शनिवार को कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को खोले जाने का विचार आर्मी चीफ बाजवा के दिमाग की उपज थी.

रशीद ने जोर देकर यह भी कहा कि इससे हमेशा भारत को नुकसान होगा. पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को खोलकर जनरल बाजवा ने भारत को जिस तरह के घाव दिए हैं उसे वह हमेशा याद रखेगा।’ शेख रशीद ने कहा, ‘करतारपुर कॉरिडोर को खोलकर जनरल बाजवा ने भारत को तगड़ी चोट दी है। इस प्रॉजेक्ट के जरिए पाकिस्तान ने शांति का एक नया तरह का माहौल बनाया है और सिख समुदाय का प्यार जीता है।’