कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही हैं. एक तरफ कांग्रेस को एक के बाद एक हर चुनाव में हार का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का एक एक करके कई बड़े नेता साथ छोड़ते जा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस को लेकर एक और बड़ी ख़बर आ रही है.
जानकारी के लिए बता दें लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मशहूर एक्ट्रेस और तेलंगाना की पूर्व सांसद एम विजयशान्ति ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया था.
विजयशांति ने अभी हाल ही में एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही उनके बीजेपी में जाने के कयास लगाए जाने लगे. इससे पहले वो कांग्रेस में थी, उन्होंने साल 2014 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी.
गौरतलब है कि अमित शाह से मुलाकात के बाद तेलंगाना बीजेपी के नेता जी विवेक वेंकेट स्वामी ने कहा था कि ”तेलंगाना के अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जरूर जीत हासिल करेगी. विजयशांति जी राज्य में पार्टी द्वारा लिए जाने वाले फैसलों में मुख्य भूमिका निभाएंगीं.”