ये साल राजनीतिक गालियारों के लिए कुछ खास शुभ दिखाई नहीं दे रहा था क्योंकि अभी 2020 की शुरूआत ही हुई है और रोज किसी न किसी बड़े नेता के निधन की खबर आ रही है.आपको बता दें कि जनसंघ के समय से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे गोपाल दास का कल रविवार को निधन हो गया है.

बताते चलें गोपाल दास 80 साल के थे. उन्होंने अंतिम सांस मोहनाटोली स्थित अपने आवास में ली. जानकारी के मुताबिक वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. आज उनका अंतिम संस्कार तजना मुक्तिधाम में हुआ. बता दें कि 70 और 80 के दशक में गोपाल दास की पहचान भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में होती थी.

पूरी निष्ठा और लगन से उन्होंने पार्टी का काम किया. उनकी मारंगहादा क्षेत्र में विशेष पकड़ थी. अब वो अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ कर चले गए हैं. उनका छोटा पुत्र विजय दास खूंटी कोर्ट में अधिवक्ता है. उनके निधन पर खूंटी बार एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता भोलानंद तिवारी, अधिवक्ता रासबिहारी चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योतिष भगत, आरएसएस के मदन मोहन गुप्ता, भाजपा के बालगोविद सिंह, गनपत चौधरी आदि ने शोक व्यक्त किया है।