उत्तराखंड के काशीपुर में एक ऐसा मा’म’ला सामने आया है जो हर किसी की जुबान चढ़ा पर हुआ है. पत्नी का भंडा’फोड़ करने के लिए एक व्यक्ति ने महिला दला’ल के माध्यम से कॉलगर्ल की मांग की तो वो उसकी ही पत्नी निकली. फिर जब दोनों का आमना-सामना होने पर दोनों में हाथा’पाई हो गई जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के खि’लाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. वहीं एएसपी ने मामले में जांच कराने की बात कही है.

आपको बता दें कि आईटीआई थाना क्षेत्र की युवती का विवाह कुछ वर्ष पूर्व दिनेशपुर निवासी युवक के साथ हुआ था. लेकिन विवाह के बाद उक्त महिला अधिकतर समय ससुराल में न रहकर मायके काशीपुर में ही रहती थी. वहीं आपको बता दें कि इस युवती की एक सहेली भी है. बीते दिनों दोनों सहेलियों के बीच किसी बात को लेकर खासा विवाद हो गया था. जिसके बाद सहेली ने महिला के पति को फोन कर उसकी पत्नी के कॉ’लग’र्ल होने की जानकारी दी थी.

सहेली ने बताया कि श्यामपुरम में रहने वाली एक महिला के माध्यम से वो काम करती है. जिसके बाद सहेली ने दला’ल महिला का मोबाइल नंबर भी उसके पति को उपलब्ध कराया था. जिस नंबर पर महिला के पति ने फोन कर दलाल महिला से संपर्क किया. दलाल महिला ने उसे व्हाट्सएप पर कई युवतियों के फोटो भी भेजे. इनमें उसकी पत्नी का फोटो भी था. जिसके बाद उसने दलाल महिला से उसे बुक करने को कहा. डीलिंग के मुताबिक महिला बताए गए पते पर पहुंच गई. जहां उसका सामना उसके पति से हुआ और फिर दोनों के बीच मा’र’पीट हो गई।

वहीं महिला ने पति पर उसकी सहेली के साथ सं’बंध रखने और प्र’ता’ड़ित करने का आरोप लगाते हुए आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी. साथ ही उसके पति ने एएसपी राजेश भट्ट से मिलकर अपनी पीड़ा बताई . जिसके बाद पुलिस ने मा’म’ले में तह’रीर देकर कार्र’वाई की मांग की है.