तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद केस से पूरा देश आक्रोशित है. हैदराबाद पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल में रखा है. आरोपी चिंताकुंता चेन्ना केशावुलू हैदराबाद की चेरलापल्ली जेल में बंद है. आरोपी का परिवार हैदराबाद से 160 किमी दूर एक गांव में रहता है.

चारों आरोपियों में से एक आरोपी ने आठ महीने पहले ही लवमैरिज की थी. पुलिस को दिए बयान में आरोपी की पत्नी ने बताया कि उसकी 8 महीने पहले ही लव मैरिज हुई है और अभी वह 7 महीने की प्रेग्नेंट है. साथ ही उसने बताया कि पहले उसके घर वाले राजी नही हुए थे मगर बाद में उन्होंने शादी के लिए हां कर दी थी. पत्नी ने कहा कि मैं खुद एक महिला हूं और मैं इस घटना को लेकर बेहद दुखी है.

वहीं एक आरोपी ने कहा है कि उसे किडनी की बीमारी है और उसे बीमारी का इलाज कराने दिया जाए. आरोपी ने जेल अधिकारियों को मेडिकल चेकअप के दौरान बताया कि वे हैदराबाद के निम्स में डायलिसिस का इलाज करा रहा था और चाहता है कि आगे भी उसका इलाज जारी रहे.
3 replies on “एक आरो-पी की पत्नी है प्रेग्नेंट, 8 महीने पहले ही की थी लवमैरिज”
tadalafil citrate – tadalafil generic online tadalafil citrate
order tadalafil tadalafil gel
tadalafil gel
tadalafil 40 mg from india: http://tadalafilonline20.com/ order tadalafil