महाराष्ट्र को लेकर चल रहे महायुद्ध और रातों रात हुई सयासी फेर बदल को देखते हुए हर नेता अपना पक्ष सामने रख रहा है राज्यपालों और उप राज्यपालों के 50वें सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी महाराष्ट्र को लेकर दिया ये बयान. जानने के लिए पढ़िए ये खबर

राज्यपालों और उप राज्यपालों के 50वें सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल के लिए राज्यपाल और उप राज्यपाल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. शनिवार सुबह बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिलाने के कारण विपक्ष राजपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्य की भूमिका पर सवाल उठा रहा है. शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के बीच सरकार बनाने की सहमति बनी हुई थी. सबका मानना था कि ये ही सरकार बनाएंगे लेकिन रातों रात जो सयासी फेर बदल हुआ जिसके बाद राजपाल ने राष्ट्रपति शासन हटा कर सुबह भोर में देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई

साथ ही राष्ट्रपति ने कहा कि राज भवनों को लोगों के अनुकूल बनाया जाता चाहिए. राष्ट्रपति का बयान ऐसे समय पर आया है जब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्य में विपक्ष के निशाने पर हैं.राज्यपालों और उप राज्यपालों के इस 50वें सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे