महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई अपने निर्णायक रूप में पहुंच गई है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में बुधवार को फ्लोर टेस्ट का दिन तय किया है. सोमवार को मुंबई के होटल हयात में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी ने शक्ति प्रदर्शन किया था. इस दौरान तीनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों की परेड भी करवाई थी. जिनके बाद विपक्ष ने 162 संख्या होने का दावा किया है. शक्ति प्रदर्शन के दौरन एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने बीजेपी को खुली चेतावनी दी है. आइए आपको बताते है नवाब मलिक ने क्या कहा

सोमवार को मुंबई के होटल हयात में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी ने शक्ति प्रदर्शन के दौरन एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि शरद पवार अगर एक बार इशारा कर दें तो बीजेपी खाली हो जाएगी. विधायकों की परेड के बाद नवाब मलिक ने टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘हमने इसके जरिए बीजेपी को बेनकाब करने का काम किया है। बीजेपी ने धोखे से सरकार बनाई है। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश फ्लोर टेस्ट के पक्ष में आएगा।

उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी को समझना होगा कि यह महाराष्ट्र है, गोवा या कर्नाटक नहीं. अगर वे तोड़फोड़ की राजनीति करना चाहते हैं तो हम बता दें कि 105 विधायक जो उनके पास हैं वे 6 साल में एनसीपी और कांग्रेस से तोड़कर ले जाए गए हैं। अगर हमने तय कर लिया और शरद पवार ने इशारा कर दिया तो बीजेपी खाली हो जाएगी।’