पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को राजद्रोह के मामले में मौ’त की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान की विशेष अदालत ने पूर्व सैन्य शासक को दोषी करार देते हुए ये सजा सुनाई है. परवेज मुशर्रफ के खिलाफ मामले की सुनवाई पेशावर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ के अगुवाई वाली विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने की है.
आपको बता दें कि मुशर्रफ पर तीन नवंबर 2007 को आपातकाल लगाने के लिए देशद्रोह का मामला चल रहा है.जिसके बाद पाकिस्तान की पूर्व मुस्लिम लीग नवाज सरकार ने ये मामला दर्ज कराया था और 2013 से ये लंबित चल रहा था. दिसंबर 2013 में उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद 31 मार्च 2014 को मुशर्रफ को आरोपी करार दिए गए था और उसी साल सितंबर में अभियोजन ने सारे साक्ष्य विशेष अदालत के सामने रखे गए थे. अपीलीय मंचों पर याचिकाओं के कारण पूर्व सैन्य शासक के मुकदमे में देरी हुई और वह शीर्ष अदालतों और गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद मार्च 2016 में पाकिस्तान से बाहर चले गए।
One reply on “पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को अदालत ने सुनाई फां’सी की सजा”
tadalafil cost – tadalafil buy generic tadalafil canada