राजस्थान के सियासी संकट के बीच सचिन पायलट ने आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। उन्होंने हाईकमान को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही ये भी कहा कि हाईकमान ये घोषणा करें कि अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट की राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे।
राष्ट्रीय महासचिव के पद की मांग
सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान कहा है कि हाईकमान ये घोषणा करें कि अशोक गहलोत के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री वही बनाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर ये मुमकिन नहीं हो पाया तो उन्हें दिल्ली का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जाए।
इसके अलावा सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम के पद के लिए अपने खेमे से ही दो विधायकों को चुनने की बात कही। साथ ही अपने खेमे के अन्य विधायकों के लिए भी मंत्रिमंडल में स्थान की मांग की।
राहुल गांधी ने दिया आश्वासन
राहुल गांधी ने सचिन पायलट को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याएं दूर की जाएंगी। साथ ही उन्होंने पायलट को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के पद का भी प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि वो अपना पद वापस ग्रहण कर लें और पार्टी में वापस आ जाएं।