देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति का उपचार चल रहा है। वहीं उनका स्वास्थ्य लगातार गंभीर बना हुआ है।

आर एंड आर अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल पिक में) की स्थिति आज सुबह से अपरिवर्तित है। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। उनके महत्वपूर्ण और नैदानिक पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं और विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा बारीकी से निगरानी की जा रही है।

बता दें कि 10 अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्व राष्ट्रपति के मस्तिष्क का सर्जरी किया गया था। इससे पहले उनमें कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई है। वहीं अब उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा है। जिसे लेकर परिवार सहित चाहने वालों की चिंता सामने आ रही है।