हिंदू धर्म मान्यता अनुसार महिला को बहुत पवित्र माना जाता है ऐसा माना जाता है कि महिलाओं द्वारा किए गए अच्छे और बु’रे कार्य का फल तुरंत प्राप्त होता है एक महिला किसी भी घर को स्वर्ग बना सकती है, किसी भी घर को ठीक प्रकार चलाने में महिला की बहुत बड़ी भू’मिका होती है परंतु अगर महिला चाहे तो किसी भी घर को बि’गाड़ भी सकती है एक महिला ही घर में खुशियां लेकर आती है और महिला ही दु’ख का कारण बनती है इसलिए अगर आप अपने घर को खुशहाल बना कर रखना चाहती है तो आज हम आपको ऐसे 4 कार्य बताने वाले हैं जिनको आप भूल कर भी रात के समय ना करें अगर आप यह कार्य करेंगीं तो इसका बुरा परि’णाम भुग’तना पड़ सकता है।
आइए जानते हैं महिलाओं को कौन से 4 काम रात में नहीं करने चाहिए
दूध या दही का दान
महिलाओं को विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखना होगा कि कभी भी रात के समय अपने घर से दूध या दही किसी को भी म’त दीजिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से घर की सुख शांति को हा’नि पहुंचती है इसलिए अगर आप अपने घर की सुख शां’ति चाहती हैं तो यह कार्य बि’ल्कुल भी ना करें।
जू’ठे बर्तन
रात्रि के समय जब परिवार के सभी सदस्य भोजन कर लेते हैं तो महिलाओं को कोशिश करनी चाहिए कि रात को कभी भी कि’चन में जू’ठे बर्तन ना पड़े रहे हमेशा सोने से पहले जूठे बर्तनों को साफ करके उनके स्थान पर रख देना चाहिए यदि आप ऐसा करेंगीं तो आपके ऊपर माता लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेंगी और माता लक्ष्मी आपके घर में वास करेंगीं जिससे आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी।
खुले बाल सोना
महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि आप रात को सोते समय अपने बालों को खोल कर ना सोएं, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि खुले बाल सोने से घर में न’का’रात्म’क ऊर्जा उत्पन्न होती है।