सबरीमाला मंदिर में सभी महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी लोग इसका अब तक विरोध कर रहे हैं और मंदिर के द्वार सबके लिए खोले जाने को लेकर लोग विरोध में आत्महत्या तक की धमकी दे चुके हैं. इसी को देखते हुए सरकार ने किसी अनहोनी के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की है. चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. आज सबरीमाला मंदिर में घुसने की कोशिश कर रही एक महिला कार्यकर्ता पर मिर्च स्प्रे से हमला किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट

सबरीमाला मंदिर में घुसने की कोशिश करने के दौरन एक महिला कार्यकर्ता पर मिर्च स्प्रे से हमला किया गया है. महिला कार्यकर्ता बिंदु अम्मिनी सबरीमाला मंदिर में घुसने की कोशिश कर रही थीं, तभी उन पर मिर्च स्प्रे से हमला कर दिया गया. यह हमला पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर किया गया है.
Bindu Ammini of #Sabarimala fame attacked in Kochi. In the full video, you can see BJP’s candidate for last Kochi bypoll, CG Rajagopal aka Muthu, seemingly leading the pack of goons. Attacking women with pepper spray is BJP’s way of “peaceful protest”? Will BJP fire these goons? pic.twitter.com/LroJU5xsoY
— Nidheesh M K (@mknid) November 26, 2019
मोबाइल फोन से रिकॉर्ड की गई वीडियो में आप देख सकते है कि अम्मिनी अपने चेहरे को छुपाकर उस युवक के पास से भाग रही है. महिला को अस्पताल ले जाया गया. दरअसल, महिला सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंची थी. देसाई और कुछ अन्य कार्यकर्ता कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे थे जहां से उन्हें कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्तालय में ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर वे लोग मंदिर में पूजा करना चाहेंगे.