अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ट्रंप का इलाज शुरू हो गया है, खुद ट्रंप ने इसकी जानकारी दी है।

वॉशिंगटन: निजी सहायक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा उनकी पत्नी मेलानिा ट्रंप भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद ट्वीट कर बताया कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मेरी पत्नी मेलानिया और मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। हम तुरंत क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया शुरू करेंगे। हम इस बीमारी पर एक साथ विजय प्राप्त करेंगे।’
इससे पहले राष्ट्रपति की सलाहकार होप हिक्स कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी जिसके बाद ट्रंप ने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया था। होप हिक्स ट्रंप के साथ एयर फोर्स वन से क्लीवलैंड में हुई पहली प्रेसिडेंशल डिबेट में गई थीं। तब ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा था, ”होप हिक्स, जो बिना किसी आराम के इतनी मेहनत से काम कर रही थीं, वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। यह बहुत खराब है। फर्स्ट लेडी और मैं अपने टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान हमने क्वारंटीन शुरू कर दिया है।’
