मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. इंटरनेट पर करीना कपूर खान के प्रेग्नेंट (Kareen Kapoor Khan Pregnant) होने को लेकर चर्चा हो रही है और इस बात की घोषणा भी खुद कपल ने की है. हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. अपने स्टेटमेंट में करीना और सैफ ने परिवार में नए सदस्य के जुड़ने की बात कही है. करीना-सैफ ने अपने बयान में कहा है- ‘हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि जल्द ही हमारे परिवार में नया सदस्य जुड़ने जा रहा है. हमारे सभी शुभ चिंतकों को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रिया.’
सैफ-करीना के इस स्टेटमेंट के बाद तो उन्हें हर तरफ से बधाई मिल रही है. सोशल मीडिया पर भी दोनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बधाईयों से भर गया है. कमेंट सेक्शन में उनके फैन उन्हें मां बनने को लेकर बधाई दे रहे हैं. वहीं करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने भी इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस के पिता से जब इस खबर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘काश यह सच हो, दो बच्चे होना अच्छा है.’
सैफ अली खान की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके जरिए एक्ट्रेस ने अपने भाई और भाभी यानि सैफ-करीना को बधाई दी है. एक्ट्रेस ने सैफ अली खान की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘खुद को रोक नहीं सकी, मुबारक हो करीना कपूर खान. सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें. हमेशा की तरह चमकते रहिए.’
बता दें सैफ अली खान और करीना कपूर ने 2012 में शादी की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने 2016 में अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. तैमूर अली खान अब बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. जो हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. ऐसे में अब जब करीना के दोबारा प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आ रही हैं तो हर तरफ से उन्हें बधाई दी जा रही है.